प्राचीन जल स्त्रोतों व वनों का संरक्षण करना हम सबका दायित्च, अब वृक्षों की कमी महसूस होने लगी है, पौधारोपण कार्यक्रम में बोले गृहमंत्री

Datia News : दतिया। प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध उपयोग करने से हमारा यूको सिस्टम प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण हमें दुष्परिणाम देखने को मिल रहे है। आज आवश्यकता है कि हम प्राचीन जल स्त्रोतों व वनों जैसी प्राकृतिक संपादाओं का संरक्षण करें। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया-सेवढ़ा वाईपास के पास स्मृतिवन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।

गृहमंत्री ने कहाकि जहां वन हुआ करते थे, आज वहां वन भूमि तो है लेकिन वृक्ष नहीं है। जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमें पेड़-पौधों, प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझना होगा। आज स्थिति यह है कि दिन प्रतिदिन वृक्षों की कमी महसूस होने लगी है, जिसका सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ा है।

Banner Ad

लंबे समय तक जीना है तो प्रकृति के साथ चलना होगा। कार्यक्रम के शुरू मंे बंटी कुरेले ने बताया कि स्मृतिवन में एक हजार एक पौधे लगाए जाएंगे। आम लोग भी अपने स्वजनों की स्मृति चिरस्थाई रखने के लिए पौधे लगा सकेंगे। इस दौरान इंदर सिंह रावत, राजा सिंह, अच्छेलाल कुशवाहा, अजय कुशवाहा आदि का सम्मान भी किया।

इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, विक्रम बाबा बुन्देला, पप्पू पुजारी, माधवेन्द्र सिंह पहिरार, अतुल भूरे चौधरी, आकाश भार्गव, साहब सिंह यादव, दीपक बेलपत्री आदि उपस्थित रहे।

विश्व स्कार्फ डे पर गृह मंत्री को पहनाया स्कार्फ

विश्व स्कार्फ डे के अवसर पर गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को स्काउड एवं गाईड ने रविवार को गले में स्कार्फ पहनाया। गृहमंत्री ने इस अवसर पर कहाकि स्काउड एवं गाइड मानव सेवा का कार्य करते है। इससे बड़ा कोई कार्य नहीं है। हमें इनके कार्य से सीख लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त 1907 ब्राउनसीप द्धीप में पहला स्काउट कैंप लगाया गया था। उसी समय से प्रतिवर्ष 1 अगस्त को विश्व स्काउट मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला समन्वयक राजेश कतरौलिया, लक्ष्मी राय, अर्चना जाटव, महेंद्र नारायण शर्मा, दीपेंद्र बौद्ध उपस्थित रहे।

प्रजापति समाज के सम्मेलन में लिया भाग

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि प्रजापति समाज एक महत्वपूर्ण समाज है। इस समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। गृहमंत्री रविवार को दतिया में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के तत्वाधान में आयोजित प्रजापति महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गृहमंत्री ने पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर प्रजापति समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter