कांग्रेस के नेताओं ने अपने ही जिलाध्यक्ष की कर दी मारपीट, छीन ले गए मोबाइल, कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किए चारों नेता, एक को पार्टी ने किया निष्कासित

Datia News : दतिया । कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई सड़कों पर आ गई है। गत दिवस कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के साथ कांग्रेस नेता नरेंद्र यादव व अन्य कुछ नेताओं ने मारपीट कर दी और कांग्रेस अध्यक्ष का मोबाइल छीन ले गए।

इसके बाद जिलाध्यक्ष अशोक दांगी ने इस मामले की कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने इस मामले में चार कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया मोबाइल भी जब्त कर लिया है। इधर दूसरी ओर कांग्रेस ने एक बैठक कर कांग्रेस नेता नरेंद्र यादव को छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा जब गत दिवस महंगाई के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन देने गए थे, तो उसी दौरान कलेक्टर कार्यालय से लौटते समय ठंडी सड़क पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दांगी के साथ पार्टी के ही नेता नरेंद्र यादव, अनिमेश शुक्ला, अनु पठान तथा राघवेंद्र उर्फ सोनू यादव का विवाद हो गया। इस पर इन चारों नेताओं ने उनकी मारपीट कर दी।

Banner Ad

इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष फोन लगाने लगे तो उनका मोबाइल भी लूट लिया। इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। इस घटना के बाद नरेंद्र यादव को कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के साथ बार-बार अभद्र व्यवहार करने के कारण नरेंद्र यादव को 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया है।

जिसकी प्रतिलिपि सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दिल्ली, मुकुल वासनिक प्रभारी मप्र कांग्रेस कमेटी दिल्ली, कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री व अध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी भोपाल, सुधांशु त्रिपाठी प्रभारी चंबल ग्वालियर संभाग, चंद्रप्रभाष शेखर संगठन प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी और विधायक बैजनाथ कुशवाहा संगठन प्रभारी दतिया को भेज दी गई है।

चारों आरोपित नेता पुलिस ने किए गिरफ्तार

कांग्रेस जिलाध्यक्ष दांगी के साथ मारपीट करने तथा लूट करने के मामले में आरोपित चारों कांग्रेसी नेताओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने जानकारी में बताया कि अशोक दांगी बग़दा द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया था कि नरेंद्र यादव निवासी पट्ठापुरा तथा उसके साथी अनु पठान, राघवेंद्र यादव, अनिमेश शुक्ला तथा अन्य दो लोगों द्वारा उनकी गाड़ी रोककर लात घुसों से मारपीट कर गालियां दी थी।

इसके बाद मोबाइल छीन कर भाग गए। जिस पर थाना कोतवाली में 374 /21 धारा 392, 294 ,341 ,323, 506 ताहि 11,13 डकैती और व्यपहरण प्रभावित क्षेत्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपितों की तलाश कर उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में नरेंद्र पुत्र प्रेम नारायण यादव (43) निवासी पट्ठापुरा, अनिमेश पुत्र अखिलेश शुक्ला (30) निवासी कुइयापुरा, अनु पठान पुत्र गुलाम मोहम्मद खान उम्र (49) निवासी बिहारी जी रोड तथा राघवेंद्र उर्फ सोनू पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव (31) निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शामिल है। इन लोगों से लूटा गया मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter