Datia News : दतिया । शादी समारोह में पहुंचकर खाना खाने के बाद उन्हीं स्थानों से दो पहिया वाहन चोरी कर ले जाने वाले वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई 3 बाइक बरामद की गई है।
थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने पकड़े गए वाहनों चोरों के नाम रोहित दोहरे पुत्र प्रेमदास निवासी ग्राम चक बहादुर मडियन डेरा थाना दुरसड़ा, बिहारी पुत्र रमेश परिहार ग्राम भिटौरा थाना दुरसड़ा, गजेंद्र पुत्र संतोष अहिरवार ग्राम बड़ोनकला, राहुल पुत्र कामता प्रसाद बड़ोदकला, रंजीत पुत्र द्वारका प्रसाद अहिरवार निवासी स्यावरी थाना उन्नाव बताए हैं।
वाहन चोरों के कब्जे से एलएमएल बाइक क्रमांक एमपी32 B 6138, हंक बाइक सहित एक अन्य बाइक बरामद की है। जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि वाहन चुराने वाला गिरोह शादी विवाह वाले स्थानों का चुनाव करता था और वह खाना खा पीकर वहां बाहर खड़ी बाइक चुराकर भाग जाते थे ।
बरामद हुई बाइकों में से 1 बाइक रतन वाटिका के सामने बुंदेला कॉलोनी से तथा 2 बाइक चिरगांव झांसी से चुराई गई थी। रतन वाटिका से चोरी गई एलएमएल बाइक सुरेश पुत्र रमेश सेन निवासी आनंद टॉकीज के पास दतिया की है।
जिसके चोरी होने की रिपोर्ट गत 25 जुलाई को कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। चिरगांव से चोरी गई दोनों बाइकों के संबंध में वहां अपराध दर्ज हैं।
इस धरपकड़ में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, निरीक्षक शशि कुमार, एसआई धर्मसिंह तोमर, प्रधान आरक्षक शिव गोविंद, शिवकुमार राजावत, विनोद तिवारी, रविंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, दिलीप प्रधान, जसवंत यादव, सोनपाल गोस्वामी, दिलीप प्रधान, राहुल बौद्ध, दयानंद की भूमिका रही।