UP: महराजगंज में शख्स के घर में मिली 686 करोड़ की नशीली दवाएं, नेपाल तक फैला था जाल
 महराजगंज: भारत -नेपाल सीमा पर दवाओं की तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। उप्र के महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र स्थित जमुई कला गांव में एसडीएम के साथ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल को तस्करी के लिए रखी गई 686 करोड़ रुपये कीमत की नशीली दवाएं बरामद की हैं। एक आरोपित रमेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फरार सरगना गोविंद गुप्ता पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गोविंद गुप्ता की बगल के कस्बे गड़ौरा में दवा की दुकान भी है। बुधवार दोपहर जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता और एसएसबी कमांडेट मनोज कुमार ने ठूठीबारी कोतवाली में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात निचलौल के एसडीएम प्रमोद कुमार ने पुलिस व एसएसबी जवानों के साथ जमुई कला गांव स्थित गोविंद प्रसाद गुप्ता के घर पर छापेमारी की। टीम ने मौके से इस कारोबार में लिप्त गोविंद के भाई रमेश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौका देखकर गोविंद फरार हो गया। बरामद दवाएं नेपाल में तस्करी के लिए इस सीमावर्ती गांव में जमा की गई थीं। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि ड्रग माफिया के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

गड़ौरा कस्बा स्थित आरोपित के मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित धोखाधड़ी और कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter