बाढ़ से मध्‍य प्रदेश, राजस्थान और बंगाल बेहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने संभाला मोर्चा, दिया मदद का भरोसा

नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ से बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान बेहाल हैं। सैकड़ों लोग बाढ़ के चलते जहां-तहां फंसे हुए हैं तो अनेक लोग बेघर हो गए हैं। बारिश जनित हादसों की वजह से कई लोगों की जान चली गई है। कई पुल ढह गए हैं। अलबत्ता, सेना सहित कई संगठन बचाव में जुटे हुए हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर्चा संभाले हुए हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करने के साथ उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उधर, ममता व शिवराज ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया।

मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में अब भी बाढ़ के हालात भयावह हैं। कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़े जाने के कारण मुरैना-भिंड में खतरा बढ़ रहा है। सिंध नदी का रौद्र रूप बरकरार है। बुधवार को दतिया और शिवपुरी जिले में एक-एक पुल ढह गया।

भिंड में भी एक पुल के ढहने की आशंका जताई जा रही थी। प्रदेश में 1281 गांव प्रभावित हैं, जबकि 6220 व्यक्तियों को बचाया जा चुका है। 1060 व्यक्ति अब भी पानी से घिरे गांवों में हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से बाढ़ के हालात की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हरसंभव सहायता करेगी।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग में केंद्रीय और राज्य आपदा बल की 35 टीमें, सेना के छह कॉलम (एक में अस्सी जवान), वायुसेना के पांच हेलिकाप्टर और 115 नावों से बचाव कार्य किया जा रहा है। राजस्थान में बारिश की वजह से हुए विभिन्न हादसों में बुधवार को 10 लोगों की मौत हो गई है।

बूंदी जिले के केशवरायपाटन में मकान गिरने से एक ही परिवार के सात लोग दब गए । इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि चार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । केशवरायपाटन में ही चंबल नदी के पास बनी कच्ची सुरक्षा दीवार एक कच्चे घर पर गिर गई। इसमें सात लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में निर्देश दिए गए हैं । जरूरत पड़ने पर सेना की मदद ली जाएगी ।

बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाढ़ को मानव जनित बताते हुए इसके लिए दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पीएम मोदी से उसकी शिकायत भी की है। ममता ने कहा कि राज्य सरकार को सूचित किए बिना डीवीसी ने पानी छोड़ा, जिसके कारण ऐसे विकट हालात पैदा हुए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter