बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने के लिए रावतपुरा सरकार कॉलेज ने उपलब्ध कराई वाहन सेवा, पीड़ितों को वितरित की गई खाद्य सामग्री

Datia News : दतिया। पिछले तीन दिन से बाढ़ का प्रकोप झेल रहे ग्रामों में राहत सेवा के लिए समाजसेवी संस्थाओं ने भी कमान संभाल ली है। इन संस्थाओं के सदस्य बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच जरुरत का सामान और खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं।

इसी क्रम में 5 अगस्त गुरुवार को भारत विकास परिषद् शाखा दतिया के पदाधिकारी व सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। बाढ़ में अपना सब कुछ गंवाने वाले लोगों को इस मौके पर खाद्य सामग्री का वितरण कर सहयोग दिया गया। इस दौरान बाढ़ प्रभावित को ठहराने के लिए लगाए गए राहत शिविर में भी पहुंचकर भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने खाद्य सामग्री का वितरित की गई।

इस कार्य में दतिया के श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूशन द्वारा वाहन सेवा उपलब्ध कराकर भारत विकास परिषद् शाखा दतिया के पदाधिकारी व सदस्यों को बाढ़ प्रभावित ग्रामों तक पहुंचने में सराहनीय मदद की गई। इस दौरान भारत विकास परिषद् शाखा के सदस्य एसआरआई के मैनेजिंग ट्रस्टी शांतनु अग्रवाल ने इस कार्य में योगदान देकर बाढ़ प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने में सहायता की।

Banner Ad

इस मौके पर भारत विकास परिषद् के प्रांतीय पदाधिकारी नितिन गुगौरिया, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष उमेश विजपुरिया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ.कपिल गोयल, सुमित शर्मा, अजय चउदा, लालचंद आडवाणी, जितेंद्र गोस्वामी एवं अखिलेश दांतरे सहित कई अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

गाैरतलब है कि भारत विकास परिषद् शाखा दतिया के सदस्य सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। आपदा के समय भी परिषद् की ओर जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाने का कार्य किया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter