शाहजहांपुर : हरियाणा के तस्करों ने बिहार तक शराब सप्लाई करने के लिए एंबुलेंस लिखे वाहन का सहारा लिया। गुरुवार को उप्र के शाहजहांपुर में पुलिस ने पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस वाहन के जरिये आरोपित टोल टैक्स व पुलिस चेकिंग से बचते हुए निकल जाते थे।
तस्करी की सूचना पर एसओजी प्रभारी रोहित सिंह व सदर थाने की टीम ने पुवायां बाईपास पर एंबुलेंस व उसके पीछे चल रही बोलेरो को रोका। तलाशी ली तो एंबुलेंस में 61 व बोलेरो में नौ पेटी शराब बरामद हुई।
इन वाहनों में बैठे हरियाणा के सोनीपत के भदाना गांव निवासी सतीश कुमार, दिनेश कुमार, राजपुर गांव निवासी विक्रम, पानीपत की हरिनगर कालोनी निवासी बलवान व सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के रवांडा मुहल्ला निवासी दुवीर को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने बताया कि एंबुलेंस के बहाने टोल टैक्स व पुलिस चेकिंग से बच जाते थे।
जांच में हुई तो पता चला कि एंबुलेंस लिखे वाहन की नंबर प्लेट फर्जी थी। तस्कर जिलों के हिसाब से कई प्लेट लेकर चलते। जिस क्षेत्र में जाते, वहां का स्थानीय वाहन दर्शाते हुए उसी क्षेत्र की नंबर प्लेट लगा लेते थे। वाहन का चेचिस भी किसी बस का निकला।