रावतपुरा सरकार कॉलेज ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी मदद, 16 क्विंटल से ज्यादा पोहा और 40 बिस्तर बस से लेकर पहुंचा कॉलेज स्टाफ

Datia News : दतिया । बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शहर के प्रतिष्ठित कॉलेज श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट लगातार हर संभव मदद पहुंचा रहा है। गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा और कलेक्टर संजय कुमार के आव्हान पर रावतपुरा सरकार कॉलेज प्रबंधन ने रविवार को भी बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री सहित 16.50 क्विंटल पोहा भेजा है। इसके साथ पोहा बनाने की सामग्री भी भेजी गई है।

राहत सामग्री लेकर कलेक्ट्रेट से रवाना हुई कॉलेज की बस

रावतपुरा सरकार कॉलेज ने एक बस क्रमांक एमपी-32-0215 को अपने चार लोगों के स्टाफ के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री के साथ रवाना किया। बाढ़ पीड़ितों की मदद का यह कार्य रावतपुरा सरकार कॉलेज के चेयरमैन रमेश अग्रवाल नेतृत्व में किया जा रहा है।

कॉलेज बस में भरी राहत सामग्री

 

Banner Ad

 

रावतपुरा सरकार कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी शांतनु अग्रवाल ने इस संबंध में बताया कि रावतपुरा सरकार कॉलेज द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत रावतपुरा सरकार काॅलेज की एक बस सहित चार लोगों का स्टॉफ जिसमें कॉलेज के ट्रांसपोर्ट मैनेजर राजीव चतुर्वेदी तथा देवेंद्र सहित दो अन्य लोगों को फू़ड पैकेट के साथ बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में भेजा जाएगा।

राहत सामग्री के पैकेट बनाने के लिए बस से सामान उतरता स्टाफ

शांतनु अग्रवाल ने बताया कि खाद्य सामग्री पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय भेजी गई, वहां पर काॅलेज के स्टाफ ने खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार किए। इसके बाद वहां से इन पैकेटों को बाढ़ पीड़ित इलाकों में भेजा जाएगा। यह पोहा पैकेट बाढ़ पीड़ितों के सुबह नाश्ते के रूप में उपयोग हो सकेगा।

इसके साथ ही कॉलेज ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए 40 चादर और तकिए के कवर भी भेजे हैं। ताकि प्रभावित परिवारों में शामिल छोटे-छोटे बच्चों व महिला पुरुषों को लेटने-बैठने में कोई तकलीफ न हो। शांतनु अग्रवाल ने बताया कि समाज के प्रति कॉलेज प्रबंधन का यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने अपील करते हुए कहाकि इस वक्त बाढ़ पीड़ितों को सभी की मदद की आवश्यकता है। अत: लोग मदद के लिए आगे आएं। रावतपुरा सरकार कॉलेज प्रबंधन ने अपील की है कि इस संकट की घड़ी में शहर के व्यापारी, उद्योगपतियों व अन्य लोग भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter