अमेरिका और दक्षिण कोरिया को तानाशाह किम जोंग ने दी फिर धमकी, कहा अमेरिका अपनी सेना वापसी करे

Seoul News : सियोल । उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने फिर धमकाने की शुरुआत कर दी है। एक बार फिर उन्होंने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को धमकी दे डाली है। इतना ही नहीं उसकी बहन ने भी तब तक कोई वार्ता शुरू नहीं करने की बात कही है जब तक कि अमेरिका अपनी सेना वापिस नहीं बुला लेता।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया दोनों ही देश पिछले कुछ माह से उत्तर कोरिया के साथ अपने संबंधों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी इस कोशिश पर हाल ही में शुरू होने जा रहे दोनों देशों के युद्धाभ्यास ने पानी फेर दिया है। उत्तर कोरिया ने दोनों देशों को युद्धाभ्यास को लेकर सीधे तौर धमकाया है।

साथ ही कहा है कि अब उत्तर कोरिया अपनी सामरिक शक्ति को तेजी से बढ़ाएगा। अच्छे संबंधों के लिए वार्ता भी तभी होगी, जब अमेरिका दक्षिण कोरिया से अपने हथियार और सैनिकों को वापस ले जाएगा। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की शक्तिशाली बहिन किम यो जोंग ने अमेरिका और उत्तर कोरिया के लिए धमकी भरा बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें यह कड़ा संदेश देने के लिए उनके भाई ने अधिकृत किया है।

उन्होंने अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन की भी आलोचना करते हुए कहा कि वह अच्छे संबंध रखने का पाखंड कर रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही दक्षिण कोरिया के उत्तर कोरिया से अच्छे संबंधों की शुरूआत हुई है।

वर्षों से बंद पड़ी दोनों देशों के बीच हाटलाइन सेवा भी शुरू हो गई है। उत्तर कोरिया की धमकी से लगता है कि अब दूरियां फिर बढ़ेंगी। अमेरिका और दक्षिण कोरिया 16 से 26 अगस्त तक युद्धाभ्यास की प्रारंभिक तैयारी शुरू कर रहे हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter