प्रतापगढ़ : उप्र के प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता से पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है।
सांसद ने इस संबंध में नई दिल्ली स्थित नार्थ एवेन्यू थाने में तहरीर दी है। पुलिस धमकी देने वाले की पड़ताल में जुट गई है। रविवार रात प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ने जाते समय फाफामऊ के निकट वाहन क्रास कर कुछ लोग सांसद को गाली देते हुए भाग निकले थे।
इस बात की जानकारी सांसद ने फोन से आइजी प्रयागराज को दी थी। सांसद सोमवार सुबह दिल्ली स्थित नार्थ एवेन्यू आवास पर पहुंचे तो करीब 09:30 बजे धमकी भरी काल आई। शाम साढ़े पांच बजे फिर रकम पहुंचाने का स्थान बताया गया। सांसद ने मामले की लिखित तहरीर थानो में दी है।
टेररिस्ट सेल भी जांच में जुट गई है। इससे पहले डान रवि पुजारी ने सांसद से रंगदारी मांगी थी। प्रतापगढ़ के सांसद की गिनती बड़े कारोबारियों में होती है। मुंबई में उनका कारोबार है। वह भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री भी हैं।