Datia News : दतिया। जिले में आई बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिले में सभी वर्गो के लोग अपनी सामर्थ एवं स्वेच्छा से खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामग्री के साथ-साथ आर्थिक मदद करने में भी पीछे नहीं हट रहे है। मंगलवार को श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ने 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता एवं कपड़े बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिए।
रावतपुरा कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी शांतनु अग्रवाल ने न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर संजय कुमार को उक्त राशि का चैक सौंपा। इससे पहले भी रावतपुरा कॉलेज बाढ़ पीड़ितों के लिए 16.5 क्विंटल पोहा, तेल, मसाले के पैकट सहित चादर, तकिए आदि राहत सामग्री भेज चुका है। कालेज प्रबंधन की ओर से यह कार्य रावतपुरा सरकार कॉलेज के चेयरमेन रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में किया जा रहा है।
इस क्रम में रिटायर डीएसपी आरएन पटेरिया द्वारा 11 हजार और आशाराम दांगी ने 11 हजार रुपये की नगद सहायता राशि कलेक्टर को प्रदान की है।
वहीं कलेक्टर संजय कुमार ने मंगलवार को टाउनहाल, किला चौक, सुपर मार्केट, दारुगर की पुलिया और तिगैलिया पर अधिकारियों के साथ भ्रमण कर नागरिकों से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपील करते हुए कहाकि इस संकट की घड़ी में शासन एवं प्रशासन हर संभव सहायता कर रहा है, आम लोग भी मदद के लिए आगे आएं।
कलेक्टर की अपील पर शहरवासी बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सहायता सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एके चांदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य सहित अधिकारीगण एवं समाजसेवी मौजूद रहे।