Datia News : दतिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल का अवलोकन करने पहुंचे कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड दतिया में लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) के मुख्य अातिथ्य में 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश का गान भी होगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर ने समारोह में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहकि स्वतंत्रता दिवस का समारोह पूरी गरिमा के साथ आयोजित हो। उन्होंने अतिथियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों आदि के लिए पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था के लिए सेक्टर बनाने एवं उन पर तख्ती लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया को निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर एके चांदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अनुविभागीय दंडाधिकारी अशोक सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत, एसडीओपी सुमित अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
14 एवं 15 अगस्त को इमारतांे पर किया जाएगा प्रकाश
स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर जिले में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 एवं 15 अगस्त की रात में प्रकाश किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधितों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। आजादी की सालगिरह के मौके पर सभी शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रंग बिरंगी लाइट लगाई जाएगी।