Datia News : दतिया। कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 18 बाइकें बरामद की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी। प्रेसवार्ता में एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी सुमित अग्रवाल एवं कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक राठौड ने बताया कि शहर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेकर पुलिस टीम का गठन कर चोरों को पकड़ने के लिए लगाया गया था। जिसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा को गत 13 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि स्थानीय शातिर चोर भूपेंद्र परिहार निवासी पठरा अपने कुछ साथियों के साथ कस्बे में बाइक चोरी करने के लिए से आ रहे हैं।
इस सूचना पर कोतवाली पुलिस बल ने अस्पताल के पीछे असनई की पुलिया के पास घेराबंदी कर वाहन चोर भूपेंद्र पुत्र अमर सिंह परिहार निवासी पठरा थाना उनाव, अरविंद पुत्र नोनीराम अहिरवार निवासी गेवरा थाना रक्शा जिला झांसी उप्र, महेश उर्फ जूली पुत्र भागीरथ अहिरवार निवासी पुनावली कला थाना रक्शा जिला झांसी उप्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद की।
जिनके चेसिस नंबर घिसे हुए थे व नम्बर प्लेट न होने से बारीकी से पूछतांछ की गई तो चोरों ने बाइक चोरी की होना स्वीकार किया। उक्त वाहन चोरों ने झांसी, दतिया, करैरा, शिवपुरी, डबरा ग्वालियर से एक सैकड़ा से अधिक बाइकें चोरी करना बताया।
कोतवाली पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर उनके घरों से चोरी की गई कुल 18 बाइकें जप्त की। जिनकी कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई गई है। उक्त आरोपितों की निशानदेही पर एक अन्य वाहन चोर नंदराम पुत्र मूलचंद परिहार निवासी बिजौली उप्र को भी पकड़ा गया।
यह वाहन पुलिस ने किए बरामद
आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने जो वाहन बरामद किए हैं उनमें टीवीएस फोनिक्स क्रमांक यूपी93 चेसिस नंबर मिटा हुआ, हीरो हाेंडा स्प्लेंडर क्रमांक यूपी93 एसी 2118, हीरो एचएफ डीलक्स यूपी93 एवाई 1093, एचएफ डीलक्स यूपी93 एएच6653, हीरो एचएफ डीलक्स आसमानी काले रंग की, एचएफ डीलक्स बिना नंबर काले रंग की, बजाज मोटरसाइकिल एमपी07 केएफ 5513, पैशन प्रो बिना नंबर, हीरो होंडा शाइन एमपी 07 एमएन 7493 सहित कुल 18 बाइकें बरामद की गई है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक शशिकुमार, उप निरीक्षक धर्म सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन, शुभ गोविंद चौबे, प्रधान आरक्षक शिवकुमार राजावत, आरक्षक गजेंद्र राजावत, दिलीप प्रधान, रविंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, जसवंत यादव, राहुल बौद्ध, राघवेंद्र गुर्जर, रवि जैन, चंद्रशेखर, अवधेश, अखिलेश यादव की भूमिका रही।