Datia News : दतिया । रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर सुनारी, पाली आदि क्षेत्रों में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। साथ ही गांवों की स्थिति का जायजा लिया गया।
इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों से बातचीत कर रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के अध्यक्ष पंकज जड़िया ने उन्हें धैर्य बंधाते हुए कहाकि क्लब आपके साथ है। क्षतिपूर्ति के लिए शासन एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार सेवा में तत्पर हैं। मानवीय सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा बड़ी नहीं होती। हम सबको इस संकट की स्थिति मिलकर आगे आना होगा।
वहीं विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य ने भोजन के पैकेट वितरित करते हुए कहाकि विधिक सेवा प्राधिकरण आपकी समस्या के निराकरण के लिए सदैव तैयार है। उन्होंने विधिक सेवा साक्षरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में मप्र जन अभियान परिषद् के जिला समन्वय अधिकारी मुनेंद्र शेजवार ने शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्लब के मनोज द्विवेदी ने रोटरी क्लब द्वारा समाज क्षेत्र कर रहे विभिन्न कार्यो के बारे में बताया गया।
उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब इसी क्रम में सभी पीड़ितों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहा है। आगे भी मदद जारी रहेगी। समाजसेवी एवं क्लब चार्टर सचिव रामजीशरण राय ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण अन्य शासकीय योजनाओं को सुचारू रूप चलाने के लिए क्लब शासन से मांग करेगा।
इस कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी सहित क्लब के सदस्य मनोज द्विवेदी, एसएस सिंहा, सरदार सिंह गुर्जर, शैलेंद्र सविता, शशांत सिंहा, श्याम सुंदर जड़िया, विकास, प्रभा मांझी, विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया अधिकारी अंकिता शांडिल्य, जन अभियान परिषद के जिला समन्वय अधिकारी मुनेंद्र शेजवार आदि उपस्थित रहे। आभार सरदार सिंह गुर्जर ने व्यक्त किया।