Datia News : दतिया । ब्रांडेड कंपनी के नाम के जूते बनाने वाली दतिया में िस्थत एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई है। दिल्ली से मंगलवार को दतिया पहुंची जांच टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से इस जूता बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामारी की। यह दल दिल्ली से कोर्ट का आदेश लेकर आया था।
दतिया पहुंचने के बाद उक्त फैक्ट्री पर पुलिस के साथ दबिश दी गई। बताया जाता है कि एक ब्राडेड कंपनी के नाम से यहां जूते बनाने का काम किया जा रहा था। दिल्ली से आई टीम को कोतवाली पुलिस ने पुलिस बल मुहैया कराया।
उसके बाद यह टीम कहां गई इस बारे में पुलिस को पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में ही इस ब्रांडेड कंपनी के नकली जूते बनाने का कारोबार चल रहा था। मंगलवार को दिल्ली से ग्वालियर और फिर दतिया पहुंची इस जांच टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस कारखाने को सील कर दिया है।
अभी इस मामले में किसी गिरफ्तारी की पुष्टि कोतवाली पुलिस ने नहीं की है। दिल्ली से आई यह टीम जूते बनाने के कारखाने से कुछ कागजात व सैंपल भी अपने साथ ले गई है।
बता दें कि इसके अलावा ग्वालियर में भी इस ब्रांडेड कंपनी के नाम की नकली जूते बनाए जा रहे थे, वहां पर भी दिल्ली से आईं टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दी है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने जानकारी में बताया कि दिल्ली से नकली माल जप्त करने आई टीम के पास कोर्ट के आदेश थे। कोर्ट के आदेश पर ही पुलिस बल मुहैया कराया गया था। इस दल की अन्य कार्रवाई के बारे में स्थानीय पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।