स्निफर डाग की हुई शाही विदाई, फूलों से सजी गाड़ी में बैठाकर किया गया विदा, 14 हजार रुपये मिलेगी पेंशन

Amritsar News : अमृतसर । कस्टम की लगातार मदद करने वाले स्निफर डाग के रिटायर होने पर शाही विदाई की गई। कस्टम विभाग में नौ साल तक ड्यूटी निभाने वाले स्निफर डाग डैगर (अर्जुन) आजादी दिवस पर रिटायर हो गया। डैगर ने अपनी ड्यूटी के दौरान 532 किलो हेरोइन पकड़वाने के अलावा कई केसों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ऐसे में डैगर को पूरे शाही अंदाज के साथ विदाई दी गई। यहां तक कि विभाग के कमिश्नर राहुल नानगरे ने डैगर को दो गोल्डन स्टार भी लगाए और इसके बाद उसे फूलों से सजी गाड़ी में बैठा कर विदा किया गया।

डैगर ने विभाग में नौ साल तक सेवा निभाई। इस दौरान वह एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अटारी बार्डर पर काम करता रहा। मंगल सिंह इसके हैंडलर रहे थे। अब मंगल सिंह ने ही डैगर को अडाप्ट किया है।

इसके लिए डैगर को हर माह करीब 14 हजार रुपये पेंशन भी मिलेगी ताकि उसकी देखभाल अच्छे से होती रहे। इन पैसों से डैगर के खाने-पीने, इलाज का आदि का प्रबंध किया जाएगा। टारगेट को कई सौ मीटर दूर से भांप लेता था डैगर।

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डैगर अपने कार्यकाल में बहुत ही ज्यादा होशियार रहा है। डैगर टारगेट को कई सौ मीटर से ही भांप लेता था। इस कारण केसों को सुलझाने में काफी मदद मिलती रही है। यही कारण रहा है कि अक्सर बड़ी-बड़ी हेरोइन की खेप पकड़ी जाती रही है। इसमें 532 किलो हेरोइन भी शामिल है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter