संभल सपा सांसद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अब बयान से पलटे

संभल : अपने विवादित बयानों से चर्चा में बने रहने वाले उप्र के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क समेत तीन लोगों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने मंगलवार देर रात पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि सांसद ने तालिबान द्वारा किए अफगानिस्तान के कब्जे को देश के स्वतंत्रता सेनानियों से जोड़ा है। वहीं, सपा के युवजन सभा के महासचिव फैजान चौधरी ने मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को राष्ट्रपति बनने पर फेसबुक पर पोस्ट डालकर बधाई दी थी।

पुलिस ने सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क, युवजन सभा के महासचिव फैजान चौधरी, मोहम्मद मुकीम के खिलाफ धारा 124 ए (राजद्रोह), 153ए (ऐसा बयान जिससे सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका), 295ए (धार्मिक भावना आहत करना) आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। अधिवक्ता हरिओम सैनी का कहना है कि लगाई गई धाराओं में तीन साल तक की सजा हो सकती है। अगर मामला सात साल से कम सजा का हो तो थाने से ही जमानत देने का प्रविधान है।

पहले भी दिये थे भड़काऊ बयान : इससे पहले भी सपा सांसद ने कई बार भड़काऊ बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि कोरोना को मस्जिदों, मंदिरों में दुआ करके ही खत्म किया जा सकता है। कोरोना बीमारी भाजपा की गलत नीतियों के चलते आई है। बाद में उन्होंने कोरोना टीके का भी विरोध किया था।

हालांकि बाद में उन्होंने वैक्सीन लगवा ली थी। मंगलवार देर रात संभल कोतवाली में सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क व अन्य दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ की थी।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter