Datia News : दतिया । जिले के कलेक्टर-एसपी को सरकार का नौकर और केंद्रीय मंत्री सिंधिया को आका कहने वाला प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ के बयान वाला वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियों में है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वहीं जब इस वीडियो के बारे में प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ से मीडिया द्वारा बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहाकि जो मैंने कहा है वो एकदम ठीक था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे आका है, उन्हीं के कहने पर पार्टी छोड़ दी थी। इस तरह का वीड़ियो वायरल कर लोग बात का बतंगड़ बना रहे है। क्या अधिकारी-कर्मचारी शासकीय सेवक या नौकर नहीं है?
बता दें कि गत 15 अगस्त के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचे थे। जहां भांडेर क्षेत्र के लोग व व्यापारियों ने बिजली के बिलों की शिकायत उनसे की थी। इस दौरान प्रभारी मंत्री धाकड़ ने व्यापारियों और भाजपा के लोगों से जो बातचीत की उसका एक वीडियो गत बुधवार को वायरल हो गया।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
इस वायरल वीडियो में प्रभारी मंत्री लोगों से ये कहते नजर आ रहे हैं कि सिंधिया जी तो मेरे आका है तथा कलेक्टर और एसपी तो सरकार के नौकर हैं और हम सरकार हैं। इसलिए किसी से भी कोई डरने की जरूरत नहीं है। बिजली विभाग के जो भी नोटिस मिले है उन्हें फाड़कर फेंक दो।
नए सिरे से मीटर की रीडिंग करवाएंगे। वीडियो में प्रभारी मंत्री यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि कलेक्टर और एसपी से कोई रिश्ता नहीं बनाना है। अतः किसी की भी कोई शिकायत हो तो मुझे बताओ, मैं जब तक दतिया में हूं तब तक किसी भी अधिकारी से लोगों को परेशान नहीं होने दूंगा।