छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद, AK-47 रायफल भी लूटी

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ केबस्तर संभाग में नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों केहमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और एएसआइ गुरमुख सिंह शहीद हो गए।

इसके बाद नक्सली उनकी एक एके-47 राइफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूटकर ले गए। यह वारदात दोपहर करीब 12 बजे जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र केकडेमेटा आइटीबीपी कैंप केपास हुई।

बस्तर के आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि कडेमेटा कैंप से आइटीबीपी-45 बटालियन के ई कंपनी केजवानों की एक टुकड़ी सुबह गश्त पर निकली थी। जवान कैंप केदो किलोमीटर केदायरे में थे। लेकिन, जब वे गश्त कर लौट रहे थे तभी कैंप से करीब छह सौ मीटर की दूरी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया।

अचानक हुई फायरिंग में असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे व एएसआइ गुरमुख सिंह को गोली लगी और दोनों मौके पर ही शहीद हो गए। हालांकि, जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला और दोनों ओर से करीब 15 मिनट तक फायरिंग हुई। इसके बाद नक्सली भाग गए। आइजी ने बताया कि यह हमला नक्सलियों केस्माल एक्शन ग्रुप ने किया है।

मौके पर बैकअप पार्टी भेजी गई और नक्सलियों की तलाश की गई। शिंदे महाराष्ट्र और गुरमुख पंजाब के थे असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के ग्राम बामनी के निवासी थे, जबकि एएसआइ गुरमुख सिंह पंजाब केलुधियाना जिले के रायकोट थाना इलाके के झारमनगर के निवासी थे। दोनों शहीदों की पार्थिव देह उनके गृहग्राम भेजने की तैयारी की जा रही थी। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter