बेगूसराय : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत अभ्यर्थियों को प्रथम किस्त की राशि नहीं दिए जाने के कारण जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बिहार के बेगूसराय जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) का वेतन रोक दिया है।
सभी बीडीओ को जारी आदेश में डीएम ने कहा है कि जबतक प्रखंड के सभी स्वीकृत लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान नहीं किया जाता है, तबतक उनका वेतन रूका रहेगा। उन्होंने प्रथम किस्त की राशि का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश भी दिया है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत करीब 900 लोगों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान लंबे समय से नहीं किया गया है। आवास योजना के एमआइएस के अवलोकन का हवाला देते हुए डीएम ने कहा है कि 14 अगस्त, 2021 के एमआइएस के अवलोकन से ज्ञात होता है कि कुल 911 लाभार्थियों के खाते में स्वीकृति के उपरांत भी प्रथम किस्त की राशि नहीं दी गई।