लंदन : ब्रिटेन ने कहा है कि वह भी अमेरिका के साथ अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट-खुरासन पर हमले के लिए तैयार है। हाल ही में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस कुख्यात आतंकी संगठन के 2 हजार आतंकी वर्तमान में अफगानिस्तान में मौजूद हैं।
इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आइएस-के) ने काबुल एयरपोर्ट पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। ब्रिटेन के एयर चीफ मार्शल सर माइकल विग्सटन ने टेलीग्राफ को बताया कि आइएस-के पर हवाई हमले में ब्रिटेन भी शामिल हो सकता है। हम अमेरिका व अन्य सहयोगी देशों के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं। अखबार के अनुसार ब्रिटेन ने हवाई स्ट्राइक की पूरी योजना भी तैयार कर ली है।
उसके विमान किस तरह से अपने लक्ष्य पर निशाना साधेंगे। एयरचीफ मार्शल ने कहा है कि अफगानिस्तान में ऐसे हमलों के लिए हमारी सेना पूरी तरह से जानकारी रखने वाली और प्रशिक्षित है।