श्रीनगर : कश्मीर के बड़गाम जिले के खानसाहिब इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर पर छापा मारकर उसके कब्जे से 1200 वर्ष पुरानी मां दुर्गा की मूर्ति बरामद की।
उक्त व्यक्ति इस मूर्ति को चोरी छिपे बेचने की फिराक में था। बताया जा रहा है कि गत 13 अगस्त को श्रीनगर के पांदरेठन इलाके में झेलम नदी से रेत व बजरी साफ करने के दौरान वहां काम कर रहे श्रमिकों को यह मूर्ति बरामद हुई थी।
पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि खानसाहिब इलाके के यारीखाह इलाके के रहने वाले नवाज अहमद शेख ने अपने घर में एक प्राचीन मूर्ति छिपाई है। इसके बाद पुलिस का एक दल फौरन वहां पहुंचा और शेख के घर पर छापा मारकर वहां से प्राचीन मूर्ति बरामद की।
इसके बाद पुलिस ने मूर्ति को मुआयने के लिए पुरातत्व विभाग के हवाले कर दिया। मुआयने के बाद पुरातत्व विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बरामद की गई मूर्ति मां दुर्गा की है और यह करीब 1200 वर्ष पुरानी है। रिपोर्ट के अनुसार, शेर पर सवार मां दुर्गा की यह मूर्ति काले पत्थर से बनी हुई है।
पुरात्तव विभाग के उप निदेशक मुश्ताक अहमद बेग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मूर्ति फिलहाल विभाग के संरक्षण में रहेगी। इस बीच, एसएसपी बड़गाम ताहिर सलीम खान ने कहा कि यह मूर्ति शेख तक कैसे पहुंची, इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।