अंडरब्रिज में भरा लबालब पानी, वाहन व पैदल निकलना बना मुसीबत, रेल्वे के पंप चालक की लापरवाही से बढ़ी समस्या

Datia News : दतिया । बसई से 2 किमी दूरी बरधुवां रोड पर क्षेत्रीय जनता की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा बनाया गया अण्डरब्रिज लबालब पानी भर जाने से लोगों के लिए बारिश में मुसीबत का कारण बन जाता है। ग्रामीण व क्षेत्रीय नेताओं ने इस समस्या के समाधान के लिए लगातार कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हो सका।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रेल्वे प्रशासन तक पहुंचाई तो रेल्वे ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए पानी निकासी के लिए एक ठेकेदार रख दिया। जो अंडरब्रिज में भरे पानी को पंप के माध्यम से बाहर निकालता रहे।

इसके बाद भी समस्या से निजात नहीं मिली। ठेकेदार भी डीजल बचाने के लालच में नाममात्र के लिए पंप चलाता है जिससे ब्रिज में पानी तीन से चार फुट भरा ही रहता है।

लबालब ब्रिज से निकलना हो रहा मुश्किल

यह अंडरब्रिज भुजरिया तालाब के नीचे बनाया गया है। बरसता में तालाब भरते ही अंडरब्रिज भी लबालब हो जाता है। तकनीकी खामी अंडरब्रिज लंबे समय से ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

इसी अंडरब्रिज से आसपास के गांवों के लोगों का आवागमन रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर लगातार पंप चलता रहे तो अंडरब्रिज के पानी की निकासी होती रहेगी। लेकिन संबंधित ठेकेदार इस ओर लापरवाही बरत रहा है।

अंडरब्रिज में पानी भर जाने से बसई क्षेत्र से आसपास के लोगों का संपर्क कट जाता है। वाहन चालकों को पानी में से होकर ब्रिज पार करना पड़ता है।

शिक्षक उमेश दुबे ने बताया कि रेलवे द्वारा बनाया गया यह ब्रिज लोगों की मुसीबत का कारण बना हुआ है। हमें विद्यालय यहीं से होकर जाना पड़ता है जिससे भारी परेशानी होती है।

वहीं बसई के भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपूत का कहना था कि रेल्वे ने यह अंडर ब्रिज तालाब के नीचे बना दिया जिससे परेशानी हो रही है। इस संबंध में भिण्ड-दतिया की सांसद से भी कहा गया है, लेकिन उन्होंने भी उसे प्राथमिकता में नही लिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter