जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुरुवार को 20 ग्राम चांदी का सिक्का जारी किया गया। इससे पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड दो ग्राम, पांच ग्राम और 10 ग्राम के सोने और चांदी के सिक्के जारी कर चुका है। इन पर माता वैष्णो देवी के चित्र हैं। इनकी कीमत सोने और चांदी की कीमतों पर निर्भर है।
यह सिक्के माता के भवन, जम्मू एयरपोर्ट, कटड़ा और वैष्णवी धाम में मिलेंगे। श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एवं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को इस सिक्के को जारी किया।
उन्होंने कटड़ा में डिजिटल लाइब्रेरी का ई-उद्घाटन भी किया है। बोर्ड की बैठक में नारायणा अस्पताल, श्री माता वैष्णो देवी नर्सिंग कालेज, गुरुकुल, स्पोर्ट्स काप्लेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई। श्राइन बोर्ड के सदस्यों ने यात्रियों के लिए काल सेंटर खोलने पर जोर दिया गया।
इससे देश विदेश से आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। वह मौसम और मौजूदा हालात को देखते हुए यात्रा पर आ सकेंगे। कटड़ा में शंकराचार्य मंदिर को पूरा करने की लंबित मांग पर भी चर्चा हुई। उपराज्यपाल ने यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्ड के सीईओ को निर्देश दिए गए कि दुर्गा भवन का काम 12 महीनों में पूरा किया जाए। इसके अलावा कटड़ा से भवन और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूमिगत तार बिछाने की भी समीक्षा की गई।