बेटी के प्रेमी को पिता ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया : युवती भी झुलसी , इलाज के दौरान मौत,चार गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश में सागर जिले के सेमरा लहरिया गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते गुरुवार रात युवक-युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। बुंदेलखंड मेडिकल कालेज (बीएमसी) में भर्ती युवक ने मृत्यु पूर्व दिए बयान में युवती के पिता, बड़े पिता व दो भाइयों पर जलाने का आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे पहले बांधकर मारा गया और फिर पेट्रोल डालकर जला दिया।

युवक की शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मौत हो गई। उधर, झुलसी हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती युवती ने युवक पर जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि गांव राहुल यादव सागर जिला मुख्यालय स्थित मंडी में फल का ठेला लगाता था। उसकेपिता की मौत हो चुकी है।

घर में तीन बहनें और मां है। गुरुवार को वह गांव पहुंचा था। रात करीब डेढ़ बजे पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 100 को गांव के एक परिवार केघर के आंगन में राहुलव एक युवती के जली अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली, तब डायल 100 टीम ने दोनों को अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया।

वहां युवक की शुक्रवार सुबह 11 बजे मौत हो गई। मृत्यु पूर्व दिए बयान में उसने युवती के पित व भाइयों पर आरोप लगाया है। उधर, वारदात को निर्दयता पूर्ण बताते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनका मकान तोड़ने के निर्देश दिए हैं।

श्योपुर में जंगल में पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव मप्र के ही श्योपुर जिले में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों अलग-अलग शादीशुदा थे। बताया जाता है कि 18 सितंबर से पहले दोनों ने मरने की कसम खाई थी। 16 सितंबर की रात उन्होंने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव कराहल थाना क्षेत्र के गोरस-रीछि के जंगल में पेड़ पर लटके मिले।

पुलिस शिनाख्त में उनकी पहचान दिनेश व कृष्णा के रूप में हुई है। गांव में चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को एक साल से जानते थे और आठ सितंबर को श्योपुर से प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी निकली देवनारायण भगवान की यात्रा में पहुंचे थे। इसके बाद से ये गायब थे। एडीशनल एसपी, श्योपुर पीएल कुर्वे का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का दिखाई दे रहा है। वारदात की बारीकी से जांच की जा रही है

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter