Datia News : दतिया। बुलेट की सवारी सबको आकर्षित करती है। शनिवार को दतिया आए प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी इस आकर्षण से खुद को नहीं रोक पाए और मां पीतांबरा के दर्शन करने के लिए बुलेट पर सवार होकर अपने निवास से निकल पड़े। गृहमंत्री को बुलेट पर सवारी करते देख शहरवासी भी कौतूहल से घिर गए।
गृहमंत्री जब सिविल लाइन से होते हुए मां पीतांबरा पीठ तक सड़क पर बुलेट की सवारी करते हुए निकले तो दुकानदार भी दुकानों के बाहर खड़े होकर इस दृश्य को देखने लगे।
इस दौरान कुछ लोगों ने ताली बजाकर गृहमंत्री का अभिवादन किया। इस सबसे बेखबर डॉ. नरोत्तम मिश्रा बुलेट की सवारी में पूरी तरह मग्न दिखाई दिए।
इधर चर्चा है कि शहर की सड़कों की खस्ता हालत को जानने के लिए गृहमंत्री ने यह कदम उठाया ताकि वह खुद शहर की सड़कों का जायजा ले सकें। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन गृहमंत्री के बुलेट की सवारी को लेकर शहर भर में खूब चर्चा हो रही है।
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को सबको आश्चर्यचकित कर दिया। जब वे सुबह राजघाट स्थित अपने बंगले से मांं पीतांबरा के दर्शन करने के लिए बुलेट गाड़ी खुद चलाते हुए ही वहां से सीधे मंदिर पहुंचे। उनके पीछे पीछे सरकारी गाड़ियों और अन्य समर्थकों वाहनों का काफिला भी चलने लगा।
इस पर उन्होंने पहले तो सभी को मना कर दिया। उसके बाद फिर वह खुद अकेले बुलेट मोटरसाइकिल से निकलकर राजघाट स्थित निवास से दतिया के पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने वहां पीतांबरा पीठ मंदिर के सामने स्थित शनि मंदिर के दर्शन भी किए।
सुरक्षा गार्डों को छोड़ खुद ही निकले अकेले
उनके शनिवार रविवार के कार्यक्रम में कहीं पर भी ग्रह मंत्री के बुलेट मोटरसाइकिल से जाने का कोई प्रोग्राम नहीं था।
वह अपने राजघाट स्थित बंगले पर लोगों से मिले और अपने एक समर्थक की नई बुलेट मोटर साइकिल की चाबी ली और खुद बुलेट उठाकर चल दिए।
इससे फॉलो गार्ड का स्टाफ भी हक्का-बक्का रह गया। फिर तुरंत उनके पीछे पीछे फॉलो गार्ड वाहन भी चलता रहा।
मंत्री जी की बुलेट के पीछे सरकारी अधिकारियों के वाहन भी चलने लगे। शहर में जिसने भी गृहमंत्री को बुलेट पर देखा तो वह खुश हुए बगैर नहीं रहा। इस दौरान वे लोगों का अभिवादन भी स्वीकार करते रहे।