प्रयागराज में बोले ओवैसी: मैं यूपी के मुसलमानों का नेता बनने आया हूं, आपने करवट बदली तो इंकलाब होगा

प्रयागराज : आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को यहां कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता के साथ धोखा किया है।

मुस्लिम, अनुसूचित जाति और पिछड़ी जातियों को धोखा देकर उनके वोट से केंद्र व प्रदेश में सरकार बना ली, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सभी को एकजुट होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज अटाला मैदान में जनसभा में उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को अपना हक लेना होगा। आज 27 फीसद मुसलमान जेल में बंद हैं।

पूछा कि अब नहीं जागोगे तो कब जागोगे? कांग्रेस, सपा और बसपा ने मुस्लिमों, पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ धोखा किया। सिर्फ वोट की राजनीति की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ ठोंको नीति चला रहे हैं। एटीएस द्वारा गिरफ्तार मौलाना कलीम पर सपा, कांग्रेस और बसपा की चुप्पी पर भी सवाल किया।

पति का खत पढ़ते हुए रो पड़ीं शाइस्ता परवीन पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन संबोधन की बारी आने पर रो पड़ीं। उन्होंने गुजरात की जेल में बंद पति का पत्र पढ़कर लोगों को सुनाया। शाइस्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने ही उनके पति को जेल भिजवाया, जमानत नहीं होने दी। भाजपा सरकार ने उनका घर तुड़वा दिया। पूरे परिवार पर जुल्म किया गया।

उम्मीद है कि उनके पति, देवर अशरफ और बेटे उमर को इंसाफ मिलेगा। राष्ट्रीय हिंदू संगठन के तीन कार्यकर्ता हिरासत में असदुद्दीन ओवैसी का राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। शास्त्री पुल के पास काफिले को रोकने की कोशिश में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव, जिला मंत्री अर्पित मिश्रा व मनीष कुमार झा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter