अटल ज्योति से जल्दी ही जगमगाएंगे दतिया के गांव, गृहमंत्री डॉ.मिश्रा ने बडौनकलां में किया विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ

Datia News : दतिया। ऐसे गांव जो अटल ज्योति विद्युतीकरण योजना से वंचित रह गए हैं, उन गांवों में भी विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र किया जाएगा। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने गत दिवस ग्राम बड़ौनकलां पहुंचकर अनुसूचित जाति बस्ती में अटल ज्योति विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ करने के दौरान कही। विद्युतीकरण का शुभारंभ करते ही पूरा गांव दूधिया रोशनी से जगमगाने लगा।

इस मौके पर गृहमंत्री ने कहाकि 15 माह पूर्व ही यह कार्य गांव में पूर्ण हो जाना था, लेकिन हमारी पार्टी की सरकार न होने एवं कोरोना के कारण कार्य में विलम्ब हुआ है। लेकिन अब आगे किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहाकि वह हमेशा वसुदेव कुटुबंकं की भावना को मन में रखकर जनता की सेवा कर रहे हैं। सभी के सहयोग से 10 वर्षो के अंदर दतिया विधानसभा क्षेत्र में बदलाव की बयार देखने को मिल रही है।

Banner Ad

उन्होंने कहाकि दतिया के मान सम्मान में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। गृहमंत्री ने कहाकि कोरोना प्रथम काल में जिले के किसी भी गरीब को और बाहर से आने वाले व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया गया।

बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओें ने घर-घर जाकर लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री भी वितरित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डा.आशाराम अहिरवार पुष्पेन्द्र रावत, धीरू दांगी, नाहर सिंह रावत, राजेश मोर, जगदीश रावत, प्रवीण पाठक, आकाश भार्गव, पप्पू पचौरी, तहसीलदार रावत, परशुराम अहिरवार, निरन सिंह रावत, राजाराम, हरचरण लाल, प्रेम नारायण मौर्य, अशोक मौर्य,

वेदराम बघेल, वीरन सिंह बघेल, रामहेत मेम्बर, रामसहाय मौर्य, राधेश्याम मौर्य, सुल्तान सिंह मौर्य, सोबरन, फूलसिंह कौशल, बलराम, हरभजन, परसराम पलया आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter