Datia News : दतिया। मंगलवार को हमीरपुर कंजर डेरा पर आबकारी व पुलिस विभाग ने संयुक्त रुप से छापामार कार्रवाई करते हुए 6 लाख से अधिक की अवैध शराब व अन्य सामग्री जप्त की है। इस दौरान कंजर डेरे पर जेसीबी चलवाकर जमीन में गड़े ड्रमों को बाहर निकलवाया गया।
जिनमें भरी सैकड़ों लीटर शराब नष्ट कराई गई। एसपी अमनसिंह एवं जिला आबकारी अधिकारी डीएन त्रिवेदी के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने अमले के साथ यह छापामार कार्रवाई की।
हमीरपुर कंजर डेरे की ओर आबकारी व पुलिस विभाग की टीम को आता देख वहां अवैध शराब बनाने का काम कर रहे कंजरों में भगदड़ मच गई। इस दौरान 5 आरोपितों को पकड़ लिया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा एवं एसडीओपी अग्रवाल ने अमले के साथ कंजर डेरा की घेराबंदी कर वहां जेसीबी की मदद से जमीन में गड़े ड्रमों में भरी मिली कच्ची शराब, लहान व शराब बनाने की सामग्री जब्त कर नष्ट करवाई।
जिला आबकारी अधिकारी डीएन त्रिवेदी ने बताया कि कंजर डेरा पर बड़े स्तर से शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। इस दौरान कंजर डेरा से 890 लीटर हाथ भट्टी शराब, 8 हजार लीटर लहान व सामग्री जप्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 16 हजार 800 रुपये आंकी गई है।
छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 7 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें पांच आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई में एसडीओपी सुमित अग्रवाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा, अनिरूद्ध खानवलकर सहित पुलिस व आबकारी विभाग का बल मौजूद रहा।