झांसा देकर करते थे ठगी, चार गिरफ्तार, 87 हजार नकद व कार बरामद

भोपाल : लोगों को झांसा देकर उचक्कागीरी करने वाले एक और गिरोह का मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने राजफाश किया है।इस संबंध में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 87 हजार 990 रुपये, 157 विभिन्न रंग के छोटे बड़े नग, सोने का कंगन, लाकेट, 12 पहचान पत्र, डेबिट कार्ड, छह मोबाइल फोन व एक टाटा इंडिगो कार बरामद की गई।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में लखनऊ के ठाकुरगंज थानांतर्गत चौक पीर गुफारा निवासी फतेह अली, शहबाज अली, हुसैनाबाद शीशमहल का आबिद अली जाफरी व मध्य प्रदेश के होशंगाबाद निवासी मजुलूम हुसैन जाफरी शामिल हैं।

आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका गिरोह शहर के भीड़ वाले स्थानों पर व बाजारों में घूम कर लोगों को बातचीत में उलझा कर और पुलिसकर्मी होने का झांसा देकर उनके पास मौजूद नकदी व असली जेवरात को अपने पास रखे नकली जेवरात से बदलकर फरार हो जाता है।

पुलिस के मुताबिक गत 16 जुलाई को बिहार के बक्सर से चांदी के जेवर खरीदने के लिए सराफा व्यवसायी राजेंद्र वर्मा अपने पुत्र रंजन कुमार वर्मा व रिश्तेदार देवदीप वर्मा के साथ बनारस आए थे।

मछोदरी पार्क के पास आटो से उतरकर वे चौक जाने के लिए रिक्शा का इंतजार कर रहे थे। तभी उचक्कों ने उन लोगों को झांसा देकर पांच लाख ऐंठ लिए थे। जिसके बाद व्यवसायी ने मुकदमा दर्ज करवाया था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter