Datia News : दतिया। पत्नी से कहासुनी होने पर दुखी होकर जान देने जा रहे युवक को डायल हंड्रेड पुलिस ने ऐनवक्त पर बचा लिया। युवक अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था तभी उसके स्वजन ने डायल हंड्रेड पुलिस को फोन पर सूचना देकर बुला लिया।
जानकारी के अनुसार सेवढ़ा में 12 किलोमीटर दूर भगुवापुरा पुलिस की डायल हंड्रेड को सूचना मिली कि एक युवक ने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया है और वहां फांसी लगा रहा है। इस सूचना पर डायल हंड्रेड पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गई।
जहां सेवढ़ा रोड पर एसआर पेट्रोल पंप के सामने लाखन बघेल 30 वर्ष को पुलिस ने कमरा खुलवाकर बाहर निकाला। युवक ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिससे दुखी होकर वह कमरा बंद कर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त करने वाला था।
कमरे में पुलिस को पंखे पर कपड़े से तैयार फंदा भी मिला। जिसे युवक ने फांसी लगाने के लिए तैयार किया था। पुलिस के प्रयास से एक परिवार भी उजड़ने से बच गया।
इसके लिए भगुवापुरा थाने से आई डायल हंड्रेड पुलिस के पायलेट अभिषेक श्रीवास्तव व आरक्षक प्रदीप उपाध्याय की मौजूद लोगों ने प्रशंसा की।
वहीं स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि सेवढ़ा थाने की डायल 100 वाहन सेवा काफी समय से ठप पड़ी है, जिसके कारण किसी अाकस्मिक िस्थति में पुलिस को बुलाना हो तो आसपास के थानों से ही डायल हंड्रेड वाहन पहुंचता है। जिससे कभी-कभी देर हो जाती है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों से सेवढ़ा थाने की डायल हंड्रेड सेवा शुरू कराने की मांग भी गई।