Datia News : दतिया । आओ संवारें दतिया अभियान के तहत गत दिवस समाजसेवी डाॅ.राजू त्यागी ने अपनी टीम के साथ नगर पालिका अमले के सहयोग से पुरानी कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान समाजसेवी डाॅ.त्यागी ने बताया कि गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा का सपना है कि दतिया शहर क्लीन दतिया-ग्रीन दतिया बने।
इसे देखते हुए लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। ताकि नगर के सभी प्रमुख स्थान साफ सुथरे हो जाएं। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को भी साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया जाएगा। जिससे आगे यह सभी स्थान सफाई के मामले में अपनी पहचान बना सकें।


समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी ने कहाकि गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा का सपना है कि दतिया भी इंदौर की तर्ज पर साफ-सफाई के मामले में अपनी पहचान बनाएं। इस सपने को साकार करने के लिए सभी का सामूहिक सहयोग जरुरी है।
जिससे शहर सफाई के क्षेत्र में अलग जगह बना सकें। वैसे भी दतिया शहर में मां पीतांबरा के दर्शन करने के लिए बाहर से काफी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचते हैं।
जब वह हमारे शहर में चारों तरफ साफ सुथरा माहौल देखेंगे तो उसकी चर्चा पूरे प्रदेश में होगी। इससे दतिया नगर की गरिमा बढ़ेगी।
वर्षों से जमा कचरा किया साफ
पुरानी कलेक्ट्रेट भवन परिसर में जगह-जगह लगे पुराने कचरे के ढेरों को उठाकर साफ किया गया। साथ ही गैलरी में लगे पत्थरों के नीचे जमा कचरा भी काफी मात्रा में निकालकर हटवाया गया।
डाॅ.राजू त्यागी और उनकी टीम की इस सार्थक पहल के बाद कुछ ही देर में कलेक्ट्रेट परिसर स्वच्छ दिखाई देने लगा। इस दौरान पुरानी कलेक्ट्रेट भवन में स्थित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया गया।
स्वच्छता अभियान में पंकज नगरिया, कृष भंवानी, रोहित वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, विशाल वाल्मीकि, सुल्तान वाल्मीकि आदि शामिल रहे।
गौरतलब है कि डॉ.राजू त्यागी हमेशा ही सामाजिक सरोकार के कार्यों को अभियान के रूप में चलाते रहे हैं। चाहे पॉलिथिन मुक्त दतिया अभियान हो, किला चौक पार्क का सौंदर्यीकरण, गौसेवा, कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सफाई कर्मचारियों का सम्मान हो, सभी अभियान उन्होंने पूरी लगन से चलाए। अब वह आओ संवारें दतिया अभियान को लेकर भी जागरुकता लाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।