CM योगी ने अस्पताल पहुंचकर लिया महंत नृत्य गोपाल दास का हालचाल, सांस लेने में तकलीफ के बाद ICU में भर्ती

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम अचानक लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आइसीयू में भर्ती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का हाल जाना। उन्होंने महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस पर नृत्यगोपाल दास ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद भी दिया। सीएम ने मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डा. राकेश कपूर समेत महंत का इलाज कर रहे डाक्टरों से भी यथास्थिति की जानकारी ली।

मेदांता के डायरेक्टर ने बताया कि महंत की हालत में रविवार की अपेक्षा सोमवार को काफी सुधार महसूस किया जा रहा है। उनका आक्सीजन सपोर्ट भी कम हुआ है और पेशाब में संक्रमण में भी कमी आई है। उनकी स्थिति अब स्थिर व संतोषजनक है। उन्हें रविवार की शाम करीब छह बजे सांस में तकलीफ व यूरिन में संक्रमण के चलते मेदांता अस्पताल में अयोध्या से लाकर भर्ती कराया गया था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter