लखीमपुर खीरी कांड : आशीष मिश्रा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, केंद्रीय मंत्री के घर नोटिस हुआ चस्पा

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी कांड पर सुप्रीम कोर्ट के स्वत संज्ञान और यूपी सरकार से सवाल पूछे जाने पर पुलिस की रफ्तार में तेजी आई है। पुलिस ने तिकुनिया हिंसा से जुड़े दो आरोपितों को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए लवकुश और आशीष पांडेय लखीमपुर खीरी की पुलिस लाइंस में बने अस्पताल में पूछताछ के लिए लाया गया। करीब तीन घंटे तक चली इस पूछताछ की कमान खुद रेंज की आइजी लक्ष्मी सिंह ने संभाली।

गुरवार शाम पूछताछ को आइजी ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीन अन्य आरोपितों की मौत हो चुकी है। आइजी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र मोनू को भी पुलिस ने समन किया है। बहुत ही जल्द सब कुछ पुलिस सार्वजनिक करेगी।

आशीष मिश्र घर नोटिस चस्पा : पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के घर पर नोटिस चस्पा की है। नोटिस में मोनू को आदेशित किया गया है कि वह तिकुनिया कोतवाली में दर्ज हत्या समेत कई धाराओं के मुकदमे के आरोपित हैं।

उन्हें पुलिस की अपराध शाखा में पेश होना है। आइजी रेंज ने कहा कि घटनास्थल पर तमाम छूटी चप्पलें ही नहीं, कारतूस के दो खोखे भी बरामद हुए हैं। पुलिस की तकनीकी व विशेषज्ञों की टीम सुबूतों का परीक्षण कर रही है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter