मेडीकल कॉलेज को मिली आधुनिक माॅड्यूलर ओटी की सौगात, शनिवार को गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा करेंगे उद्घाटन

Datia News : दतिया । मेडीकल कॉलेज दतिया में नवीन ओपीडी भवन के प्रथम तल पर स्थित नवनिर्मित अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन शनिवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा  सुबह 10.30 बजे करेंगे। मेडीकल कॉलेज में बने इन तीन नए मॉड्यूलर ओटी में सेंसर युक्त दरवाजे एवं विशेष धातु के बने फर्श और दीवारें बनाई गई हैं।

जिससे किसी प्रकार के इंफेक्शंस की संभावना न के बराबर रहे एवं ऑटोमैटिक तापमान कंट्रोल की व्यवस्था है। ओटी के अंदर विशेष कैमरे लगाए गए हैं जिनके जरिए सर्जन द्वारा की जा रही सर्जरी को चिकित्सा छात्र लाइव देखकर अध्ययन कर सकेंगे।

मेडीकल कॉलेज के डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि उक्त तीन ऑपरेशन थियेटरों में सर्जरी, अस्थि रोग व नाक कान गला विभाग के ऑपरेशंस किए जा सकेंगे।

Banner Ad

जहां लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ.राजेश गौर ने संस्था को मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अथक प्रयासों से मिली इस सौगात के प्रति आभार जताया है।

गृहमंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा 9 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री सुबह 9.30 बजे दतिया पहुंचेंगे और 5 करोड़ 14 लाख की लगात से मेडीकल कालेज दतिया अंतर्गत समस्त कैम्पस को जिला चिकित्सालय दतिया से जोड़ने वाली लिंक रोड़ का लोकार्पण करेंगे।

सुबह 10 बजे दतिया निवास पर पहुंचकर आमजन से भेंट करेंगे। 10.30 बजे आधुनिक आपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं एम्बुलेंस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दोपहर 12 बजे आरएसईटीआई सर्किट हाउस के पास कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण में शामिल होंगे। अपरांह 3.30 बजे ग्राम बेहरूका में जाटव, अहिरवार समाज के साथ आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सांय 4 बजे गृहमंत्री ग्राम पचोखरा जाएंगे।

गृहमंत्री 10 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे फिट एंड फाइन जिम के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह 11 बजे हिन्दूजा फैमली मार्ट सिविल लाईन दतिया के शुभारंभ में भाग लेंगे।

सुबह 11.30 बजे गृहमंत्री ज्योति कॉम्पलेक्स स्थित चंदन गारमेंट शोरूम एवं इलेक्ट्रानिक शो-रूम ज्योति कॉम्पलेक्स के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। दोपहर 12 बजे आनंदपुर का डेरा (बाजनी) रेलवे स्टेशन के पास आयोजित सामाजिक समरसता भोज में सम्मिलित होंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter