युवक को गोली मारकर लिया भाई की मौत का बदला, पांच लोगों को हत्या का मामला दर्ज, जिगना थाना क्षेत्र की घटना

Datia News : दतिया। जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम नुनवाहा में रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक कल्ला अहिरवार भी आदतन अपराधी बताया जाता है।

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना गुरूवार सुबह की बताई जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवाया।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ माह पूर्व नुनवाहा में संजीव यादव नामक युवक की हत्या हुई थी। इस मामले में संजीव के भाई व स्वजन को मृतक कल्ला अहिरवार पर शक था।

वह इसका बदला लेने की फिराक में थे। गुरुवार सुबह उक्त लोगों ने कल्ला अहिरवार को उसके घर के बाहर घेरकर गोली मार दी। जो उसके सिर व पीठ में लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद सभी आरोपित भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने नुनवाहा निवासी पहलवान यादव, रविंद्र यादव, अंकित यादव, मंगल यादव और सोनू यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Banner Ad

पुलिस के मुताबिक मृतक कल्ला अहिरवार पर भी करैरा, दिनारा और जिगना थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने आरोपितों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दविश दी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter