भोपाल : त्योहारी सीजन में आम लोगों को सस्ता खाने का तेल मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इसी के तहत आयातित कच्चे खाने के तेलों से बेसिक कस्टम ड्यूटी और कुछ रिफाइंड तेलों के ड्यूटी की दरों में कटौती की गई थी. इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती के बाद खुदरा खाद्य तेल की कीमतों में 15 से 20 रुपए प्रति किलोग्राम कमी आने की उम्मीद है.
इसके साथ ही सरकार ने रिफाइंड खाद्य तेल पर भी शुल्क में कटौती की थी। खाद्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि शुल्क में इन कटौती से खाद्य तेलों का खुदरा मूल्य 15 से 20 रुपये तक प्रति लीटर घटने की गुंजाइश बनती है।
केंद्र द्वारा शुल्क कटौती का यह फायदा ग्राहकों को मिले, इसके लिए बेहद जरूरी है कि राज्य खाद्य तेलों का दाम घटाने के लिए तत्काल उचित कदम उठाएं। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों के इस कदम से खुदरा महंगाई को नियंत्रित रखने में भी मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा शुल्कों में कटौती के बाद क्रूड पाम आयल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 8.25 प्रतिशत रह गई है। वहीं, क्रूड सोयाबीन आयल और क्रूड सनफ्लावर आयल पर अब यह 5.5 प्रतिशत है। शुल्क कटौती से पहले इन पर प्रभावी कस्टम ड्यूटी का स्तर 24.75 प्रतिशत था।