दतिया में राइस मिल की शुरुआत से किसानों को होगी सहूलियत, उद्घाटन समारोह में बोले गृहमंत्री, शरद पूर्णिमा महोत्सव एवं भजन संध्या में हुए शामिल

Datia News : दतिया । शनिवार को गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा तरन तारन मार्ग दतिया पर सिजरिया की बगिया में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव एवं भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल हुए।

सिजरिया समाज द्वारा आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव एवं भजन संध्या कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री डॉ.मिश्रा ने नवीन अधिवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं सिजरिया समाज की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। भजन संध्या में एसआरआई कॉलेज के चेयरमेन रमेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया,  सुलक्षणा गांगोटिया भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण सहित सिजरिया समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Banner Ad

वहीं इससे पूर्व दतिया के सेवढ़ा चुंगी के पास िस्थत शिव ऑयल इंडस्ट्रीज की नई राइस मिल का गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर राइस मिल संचालक मनोज साहू, गुड्डी साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस मौके पर गृहमंत्री ने कहाकि राइस मिल की शुरुआत होने से धान किसानों की सहूलियत बढ़ेगी और स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर रोड मोटल होटल के पास भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यकर्ता नरेंद्र अहिरवार द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। ग्रामीण मंडल के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा, भारतीय अटल सेना प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज दुबे, मीडिया प्रभारी नरेंद्र अहिरवार, कौशल पाठक, अरविंद गुप्ता, कुलदीप यादव, माखन सिंह, अजय गौतम, आस्था श्रीवास्तव, नीतू अहिरवार, संजना वंशकार, अनिल कुशवाहा, विक्रम सिंह जादौन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter