Datia News : दतिया । पीताम्बरा पीठ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को और बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को लेकर मंदिर ट्रस्ट एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक बुधवार को संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर संजय कुमार ने की। बैठक में मां पीताम्बरा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं एवं व्हीआईपी के लिए और बेहतर व्यवस्थाओं के साथ नए प्रवेश द्वार को चालू किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार पर डीएमएफडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) एवं एचएमडी (हैंड मेटल डिटेक्टर) की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही मंदिर परिसर में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों का पुलिस सत्यापन कराकर सूची पुलिस को उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही मंदिर में अलार्म चैनल गेट, अनाउंसमेंट ओडियो सिस्टम, कंट्रोल रूम व्यवस्था किए जाने पर भी विचार किया गया। गौरतलब है कि पीतांबरा पीठ का नवीन द्वार बमबम महादेव के पास बनकर तैयार हो चुका है। जिसे जल्दी ही शुरू किए जाने को लेकर पीठ द्वारा सारी व्यवस्थाएं की जा रही है।
यह विशाल प्रवेश द्वारा श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर भी आसानी से आवाजाही को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया है। इस प्रवेश द्वारा के चालू हो जाने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं के आगमन पर व्यवस्थाओं को संभालने में मदद मिलेगी। वहीं वाहनों से आने वाले लोग भी झांसी बायपास से होते हुए मंदिर तक आ सकेंगे।
बैठक के बाद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ मंदिर प्रांगण का भ्रमण कर प्रवेश द्वारों का निरीक्षण भी किया।
प्रवेश द्वारों से आने-जाने संबंधी जानकारी पीठ के व्यवस्थापक महेश दुबे ने कलेक्टर को दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, न्यासी मुकेश कालरा, एएसपी मौर्य, पीठ व्यवस्थापक महेश दुबे, व्हीपी पाराशर सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।