हरियाणा के किसान दंपती की राजनांदगांव के फार्म हाऊस में हत्या, पहचान छिपाने हत्यारों ने कुचल दिए दोनों के चहेरे

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने किसान दंपति का शव बरामद किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के घुमका थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलोनी गांव में पुलिस ने बृहस्पतिवार को किसान महावीर सिंह जाट (42) और उनकी पत्नी मीनाक्षी जाट (37) का शव खेत किनारे बने घर से बरामद किया है। दोनों के सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार के निशान हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि महावीर सिंह जाट पत्नी मीनाक्षी के साथ पिछले करीब दो वर्ष से सलोनी गांव में वाणीराव देशमुख की जमीन लेकर उसमें अनुबंध के तहत खेती कर रहे थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य हरियाणा के कैथल जिले में रहते हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पति-पत्नी खेत के करीब एक घर में रहते थे। बृहस्पतिवार 28 अक्टूबर की सुबह जब मजदूर खेत पहुंचे तब उन्होंने घर में ताला लगा हुआ देखा। जबकि 27 अक्टूबर की शाम को मजदूर काम कर वापस लौटे थे तब उस दौरान पति-पत्नी घर पर ही थे।

उन्होंने बताया कि घर पर ताला देख मजदूरों ने खेत मालिक वाणीराव को इसकी सूचना दी तथा इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। पुलिस दल ने जब ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया तब वहां किसान दंपति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि किसान महावीर सिंह की राज्य के अन्य जिलों में तथा मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भी जमीन है। वह सलोनी गांव में वाणीराव की 28 एकड़ जमीन पर खेती कर रहे थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Written & Sorce By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter