प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं, दतिया का किसान पिपरमेंट की खेती कर बढ़ाएं आय, मप्र के स्थापना दिवस समारोह में बोले प्रभारी मंत्री

Datia News : दतिया। प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को रबी फसल के लिए पर्याप्त खाद दी जाएगी। किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। खेती को बढावा देने के लिए शासन हर संभव सुविधा दे रहा है।

किसान खेती पर आधारित उत्पादों पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएं। यह बात लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने सोमवार को वृंदावन धाम में मप्र के स्थापना दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक जिला एक उत्पाद कार्यशाला के दौरान कही।

प्रभारी मंत्री ने कहाकि प्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आए तथा कृषि लाभ का धंधा बने इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सतत् प्रयासरत है।

Banner Ad

एक जिला एक उत्पाद में शामिल दतिया जिले के किसान पिपरमेंट की खेती कर अधिक उत्पादन ले सकेंगें। जिससे उनकी आय में इजाफा हो सकेगा। प्रभारी मंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि वैज्ञानिकों द्वारा जो जानकारी दी गई है उसका पूर्ण लाभ लें।

उन्होंने कहाकि किसान अपने बच्चों को स्कूल जरुर भेजें। अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आने वाली पीढी बेहतर एवं वैज्ञानिक तरीके से खेती से अधिक उत्पादन ले सकेगी।

कार्यक्रम में भांडेर विधायक रक्षा सिरोनिया, कलेक्टर संजय कुमार, लखनऊ केंद्रीय औषधि एवं सुगंध पौधा संस्थान के कृषि वैज्ञानिक तथा कृषि विज्ञान केंद्र दतिया के वैज्ञानिक और कृषक गण उपस्थित रहे।

कार्यशाला में कलेक्टर ने कहाकि किसान परंपरागत खेती की अपेक्षा कैश क्राप के रूप में पिपरमंेंट की खेती लें। पिपरमंेट के आस्वन संयंत्र के लिए मदद दी जाएगी।

उन्होंने कहाकि राज्य शासन ने एक जिला एक उत्पाद के तहत दतिया जिला को पिपरमेंट (मैंथा) की खेती के लिए चयन किया है। कार्यशाला में मौजूद वैज्ञानिकों ने उन्नत खेती को लेकर तकनीकी जानकारियां दी।

पांच कृषक हुए लाभांवित

लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने मप्र स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना के तहत पांच कृषकों को जिसमें राहुल दांगी ग्राम सिंधवारी को आॅयल मिल के लिए, शुभशरण पटेल ग्राम एरई को मैथा आयल यूनिट के लिए, जयदेव राजपूत ग्राम लखनपुर बसई को मूंगफली तेल के लिए, कल्याण दास जोगी ग्राम सेवढ़ा फलोर मिल के लिए एवं

वीरसिंह जाटव इंदरगढ़ को फ्लोर मिल के लिए राशि प्रदाय की गई। स्थापना दिवस के मौके पर शाम को बग्गीखाने में भी आयोजन हुआ।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter