रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के स्थान पर नक्सल अभियान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को राज्य का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत दिवस कई मामलों में पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए परिवर्तन के संकेत दिए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई
राज्य के गृह (पुलिस) विभाग के आदेश के अनुसार, राज्य शासन ने 1989 बैच के अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जुनेजा को पुलिस महानिदेशक (पुलिस प्रमुख) का चालू कार्यभार सौंपा है।
जुनेजा के पास नक्सल ऑपरेशन, एसआईबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ का भी प्रभार है।आदेश के अनुसार, राज्य शासन ने अवस्थी को महानिदेशक राज्य पुलिस अकादमी के पद पर पदस्थ किया है। अवस्थी भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं।
छत्तीसगढ़ में 2018 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद 19 दिसंबर, 2018 को डीएम अवस्थी राज्य के नए डीजीपी नियुक्त किए गए थे। बघेल ने बीते मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा के दौरान कई मामलों में पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई थी।