सड़कों का जाल बिछने से गांवों में आवागमन सुविधा हुई बेहतर, गृहमंत्री ने हथलई में किया 1 करोड़ 23 लाख की सड़क का भूमिपूजन

Datia News : दतिया। आज क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। हथलई के आस-पास सड़कांे का जाल बिछने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिली हैं, वहीं 35 गांव में पेयजल की समस्या का भी निदान किया गया है।

यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को ग्राम हथलई में 1 करोड़ 23 लाख की लागत के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कही। इस दौरान लगभग 65 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगातें भी दीं।

गृहमंत्री ने कन्या मंदिर से छता होते हुए जिगना थाना तक 1 करोड़ 23 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सड़क मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि क्षेत्र में 2008 के पूर्व क्या स्थिति थी यह सभी को पता है, लेकिन आज क्षेत्र का विकास हुआ है।

Banner Ad

उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय हथलई में 10 लाख रुपये की लागत की बाउंड्री बाल बनवाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने गांव की दो छात्राएं अनुष्का पुत्री राजा चैहान और मुस्कान द्वारा आकर्षक एवं प्रभावी कविता की प्रस्तुति की सराहना करते हुए बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, प्रशांत ढेंगुला, सतीश यादव, कमलू चौबे, गिन्नीराजा परमार, दशरथ सिंह परमार, कैलाश पाल, अतुल भूरे चौधरी, विनय यादव, विपिन यादव, रजनी पुष्पेंद्र रावत, वीरसिंह कमरिया, मुकेश प्रजापति, छोटेराजा, संतोष लश्करी, लला रजक आदि उपस्थित रहे।

रविवार को ग्राम भागौर में करेंगे भूमिपूजन

गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा रविवार 14 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 14 नवम्बर को सुबह 10 बजे दतिया निवास पर पहुंचेंगे और आमजन से भेंट करेंगे।

सुबह 11 बजे गृहमंत्री ग्राम भागौर में 1 करोड़ 11 लाख की लागत की गौ-शाला व पलोथर सड़क एवं 44 लाख के लागत के तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन का करेंगे। अपरांह 3 बजे वह दतिया में आयोजित प्रजापति समाज के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter