उप्र : मंदिर के पुजारी और साध्वी की हत्या, मंदिर में पड़े मिले दोनों के लहुलुहान शव, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

महाराजगंज (उप्र) : महाराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में एक पुजारी और एक साध्वी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि घटना गत गुरुवार रात की है और ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह मंदिर में दोनों के शव पड़े मिले, जहां वे रहते थे। ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

पुलिस ने कहाकि मंदिर में लगी एक मूर्ति का इस्तेमाल कर दोनों के सिर पर हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ग्रामीणों के अनुसार महदेइया गांव निवासी राम रतन मिश्रा (73) ने गांव में ही एक मंदिर बनवाया था। वह वहीं रहते थे और पुजारी की तरह काम करते थे। पिछले ढाई दशक से मंदिर में पूजा करने वाली नेपाल की रहने वाली कलावती (68) भी वहां रह रही थी और लोग उसे साध्वी के नाम से पुकारते थे। इन दोनों की गुरुवार रात को हत्या कर दी गई।

रहस्मयी िस्थति में पुजारी और साध्वी की हत्या को लेकर आसपास तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। पुलिस इस हत्याकांड को लेकर छानबीन कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे कुछ खास मकसद हो सकता है, वह इसका पता कर रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter