बीज लेने जा रहे किसान को ट्रैक्टर ने कुचला, पीएम के बाद शव लेकर पहुंचे परिजनों ने थाने को घेरा

Datia News : दतिया। सोमवार दोपहर तेज गति से जा रहे एक ट्रैक्टर ने बीज लेने जा रहे किसान को कुचल दिया। ट्रैक्टर सिर के ऊपर से निकल जाने के कारण किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना पडरी पुलिया के पास दोपहर 1 बजे की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार भगवत पुत्र कृपारामकुशवाह 40 वर्ष निवासी गोंदन, पडरी में बीज लेने जा रहा था, तभी इंदरगढ़ की तरफ सेआ रहे ट्रैक्टर के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर मृतक के सिर के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन मौके पर पहुंच गए।

Banner Ad

उक्त लोग शव लेकर गोंदन थाने भी पहुंचे। स्वजन पुलिस ने मामले की एफआईआर मांग रहे थे। स्वजन का आरोप था कि जब ट्रैक्टर चालक के बारे में जानकारी है तो पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज क्यों कर रही है।

इसे लेकर देर शाम तक थाने के बाहर स्वजन शव लेकर डटे रहे। वहीं पुलिस का कहना है कि उसने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

इधर इस मामले में मृतक के स्वजन नंदकुमार का कहना था कि पुलिस ने पीएम कराने के बाद उन्हें शव सौंप दिया। जबकि घटना के संबंध में आरोपित की नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जबकि ट्रैक्टर चालक प्रकाश दांगी ने भगवत को कुचला है।

पुलिस थाने में ट्रैक्टर भी जब्त कर लाया गया है। स्वजनों को घटना की एफआईआर नहीं दिए जाने से वह विरोध में आ गए और शव रखकर थाने को घेर लिया। देर शाम तक ग्रामीणों की भीड़ थाने पर लगी थी। इस दौरान थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे। उनके दतिया में होने की जानकारी दी जा रही थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter