Datia News : दतिया। सेवढ़ा अनुभाग के अतरेटा थाना क्षेत्र में एक महिला का जला हुआ शव जंगल से बरामद होने पर मंगलवार सुबह आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों का हजूम मौके पर जमा हो गया। बरामद शव की शिनाख्त पुलिस ने कर सकी है।
इसे लेकर पड़ौसी थानों को भी सूचित किया गया है। घटना की सूचना पर एसपी अमन सिंह राठौड़ और एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वहीं आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया है, ताकि उसकी पहचान न हो सके। फिलहाल पुलिस का मानना है कि इस बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
जानकारी के अनुसार थाना अतरेटा क्षेत्र के खमरौली जंगल में एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया। मृतका का शरीर पूरा जल चुका है और चेहरा भी जला हुआ है। जिस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस के मुताबिक जंगल से गुजर रहे एक ग्रामीण ने इस मामले की सूचना अतरेटा पुलिस को दी थी। इस मामले में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने भी अतरेटा के खमरौली जंगल में महिला का जला हुआ शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका का चेहरा जला होने के कारण अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
शिनाख्ती के लिए आसपास के थानों से किसी महिला के गुमशुदगी संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि महिला का नाम, पता मिल सके। महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
पीएम रिपोर्ट के बाद ही वास्तिविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मंगलवार दोपहर जंगल से गुजर रहे एक ग्रामीण ने शव को देखा, तो उसने अतरेटा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर को सूचित किया।
सूचना के बाद पुलिस के साथ एफएसएल अधिकारी को भी घटनास्थल पर ले जाया गया। घटना की सूचना के बाद एसपी अमन सिंह राठौड़ भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।