छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किए तीन नक्सली, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने की धरपकड़

बीजापुर :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जो कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरमावरम गांव के पास सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों-पंचायत कमेटी अध्यक्ष वेलकम मल्ला उर्फ मलैया (41), मिलिशिया सेक्शन कमांडर माड़वी पोज्जा (40) और दंडाकरण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष गटपल्ली मुत्ता (41) को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल रोधी अभियान के तहत रविवार को पामेड़ थाना क्षेत्र में जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन के दल को रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि दल जब धरमावरम गांव के पास जंगल में था तब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ जून 2019 में ग्रामीणों के घर लूटपाट करने, दिसंबर 2020 में नदी किनारे निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने तथा इस वर्ष अप्रैल माह में निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने का आरोप है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter