बसई में गृहमंत्री ने किया 1 करोड़ 20 लाख की सड़क का भूमिपूजन, श्रद्धालुओं को मिलेगी आवागमन सुविधा, बेतवा नदी से भैरारेश्वर तक बनेगा मार्ग

Datia News : दतिया । बेतवा नदी पर भैरारेश्वर चौमुखानाथ भगवान विराजमान है, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसलिए यहां सड़क निर्माण जरुरी था।

यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया जिले के दूरस्थ क्षेत्र बसई में बेतवा मंदिर तक बनने वाले 1 करोड़ 20 लाख 50 हजार की लागत वाले पहुंच मार्ग के भूमि पूजन के दौरान की।

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि बसई क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मंच पर खड़े होकर बसई क्षेत्र की जनता के द्वारा दिए गए आवेदनों का मौके पर निराकरण कराया।

Banner Ad

जनपद सदस्य विमला तिवारी द्वारा बसई क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत पाईप बिछाने के लिए ठेकेदारों द्वारा गांव की मुख्य गलियों में पड़ी आरसीसी को खोदने से हुए गड्ढों को दुरुस्त न किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया।

जिस पर गृहमंत्री डा.मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव को तुरंत इस मामले को दतिया कलेक्टर के संज्ञान में डालकर निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

गृहमंत्री ने सुनील पुत्र रामशरण यादव और दिनेश अहिरवार को बीपीएल राशन कार्ड बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने इस दौरान ग्राम बरधुवां की कला मंडली को वाद्य यंत्रों के लिए 1 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने बब्लू वंशकार को 15 हजार रुपये की अार्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।

अन्य विकास कार्यों की घोषणा

गृहमंत्री डाॅ. मिश्र ने बसई टप्पा तहसील की बाउंड्री बाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, नाला निर्माण के लिए 4 लाख 13 हजार रुपये, बसई में चबूतरा (हाट बाजार) निर्माण के लिए 1 लाख 18 हजार रुपये, नयाखेड़ा में स्वसहायता समूह को सामुदायिक भवन के

लिए 10 लाख की राशि, यादव बस्ती में सीसी निर्माण के लिए 13 लाख की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर डा.नरोत्तम मिश्रा का पार्टी कार्यकताओं ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश लोधी, आशू खरे, गिन्नीराजा, विपिन गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष डा. देवेंद्र सिंह राजपूत, आकाश राय (रामजी), धर्मेंद्र तिवारी, आलोक तिवारी, बसई सरपंच नेहा सहारिया, उत्तम राजपूत, विवेक राजपूत, संजीव राजपूत,

सतीश राजपूत, राकेश सेन, मंडल महामंत्री रामनाथ अहिरवार, वीरसिंह अहिरवार, मनीराम राय, सतीश राजपूत, मुलायम सिंह राजपूत, भगवानदास पटेल, अनुज खरे, कुलदीप तिवारी, बालकिशन राजपूत, महेंद्र राजपूत सहित जिले के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter