जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक व युवती के शव पानी की टंकी में पड़े मिले। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि इन दोनों ने विफल प्रेम संबंध के चलते आत्महत्या की है। चौहटन पुलिस थाने के थानाधिकारी बूटाराम ने बताया कि मृतकों की पहचान पवन (22) व ममता (19) के रूप में हुई है। ये दोनों रविवार से अपने घरों से गायब थे।
उनके शव गत दिवस शाम पानी की एक टंकी में पड़े मिले। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। उन्होंने कहा कि युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार वाले जाति अलग होने के कारण उनकी शादी को तैयार नहीं थे।
अज्ञात लोगों ने पुजारी की हत्या की
वहीं राजस्थान के जालोर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक पुजारी की हत्या कर दी। बागोड़ा के थानाधिकारी ने बताया कि घटना धुमंडिया गांव की है जहां अज्ञात हमलावरों ने एक छोटे मंदिर में अकेले रहने वाले पुजारी पर हमला किया। अधिकारी के अनुसार शुरूआती जांच के अनुसार हमलावर चोरी की मंशा से मंदिर परिसर में घुसे और पुजारी नंदूराम (70) से मारपीट की, जिसमें उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा पुजारी की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी।