श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 202 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,37,646 पर पहुंच गयी जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में 88 मामले जम्मू मंडल से सामने आए और 114 मामले कश्मीर मंडल से सामने आए। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 49 नए मामले आए। इसके बाद बारामुला जिले में 18 मामले आए।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 1,731 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 3,31,436 है। महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4,479 पर बनी हुई है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार,
इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। पिछले 24 घंटे में 415 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बिहार अपने आंकड़ों का मिलान कर रहा है और इसकी प्रतीक्षा हो रही है इसलिए मृतकों की संख्या में यह आंकड़ा शामिल नहीं है।
मंत्रालय ने बताया कि केरल ने पिछले कुछ दिनों के आंकड़े का मिलान भी किया है इसलिए राज्य में मृतकों की संख्या ज्यादा है। केरल में 269 और महाराष्ट्र में 100 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। देश में अब तक कुल 4,70,530 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,41,149, केरल में 41,124, कर्नाटक में 38,220, तमिलनाडु में 36,513, दिल्ली में 25,098, उत्तर प्रदेश में 22,911 और पश्चिम बंगाल में 19,523 लोगों की मौत हुई है।